डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम हैदराबाद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम देखने के बाद चित्रकूट आ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम जून महीने में आ सकती है, क्योंकि यहां छोटे रनवे का काम पूरा हो गया है। इंतजार सिर्फ बड़ा रनवे का है।
जानकारी के मुताबिक, जुलाई में योगी सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट उद्घाटन का सकती है। चित्रकूट धाम तीर्थस्थल को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2013 में डेढ़ किमी हवाई पट्टी का निर्माण कराया था, जिसमें कुछ निजी विमान और हेलीकॉप्टर ही उतर सकते थे।
इसके बाद वर्ष 2015 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने देवांगना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था। डेढ़ किमी लंबे रनवे के निर्माण के लिए 92.66 करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हुए 48 करोड़ रुपए जारी किए। यह देश के चुनिंदा एयरपोर्टों में से एक है, क्योंकि यह टेबल टॉप एयरपोर्ट है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा, 23 मीटर चौड़ा रनवे बनकर तैयार है। टर्मिनल बिल्डिंग में जिन यात्रियों को जाना है, उनके बैठने के लिए 50 बेंच व आने वाले यात्रियों के बैठने के लिए 50 बेंच की व्यवस्था है।
प्रतीक्षालय हाल, चेकिंग पॉइंट, फायर स्टेशन, एटीसी बिल्डिंग, सब स्टेशन, 3.15 लाख लीटर अंडर स्टोरेज पानी (1.5 लाख लीटर पानी फायर के लिए 1.65 लाख लीटर पानी पीने के लिए) सेल्फी पाॅइंट, कार पार्किंग, बाहर के लिए स्टेट गवर्नमेंट की मदद से सड़क प्रस्तावित है। इसमें एयरफोर्स एकेडमी भी प्रस्तावित है। यहां बाहर भी लगभग ढाई किलोमीटर का लंबा, 44 मीटर चौड़ा रनवे बन रहा है। जो राइट्स कंपनी देख रही है। उद्घाटन के बाद भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़े देश का हर आदमी उड़ान स्कीम के तहत तीर्थस्थलों को जोड़ेगी।
टेबल टॉप एयरपोर्ट की खासियत
जिस तरह एक पहाड़ी पर ये बन रहा है, उसकी सुंदरता देश के किसी भी एयरपोर्ट के सौंदर्य को पीछे छोड़ती नजर आती है। 260 एकड़ भूमि पर बन रहे एयरपोर्ट का रनवे 1500 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा है, क्योंकि इस एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने का इंतजार सभी को है। जिसके लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर महीने प्रोग्रेस मीटिंग होती है। सुरक्षा के तौर पर 2 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है, जो दिन रात ड्यूटी करते हैं।
हाल में एडिशनल डायरेक्टर सिविल एविएशन विश्व भूषण मिश्र आए थे। उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जो भी कमी है उसको शीघ्र पूरा करें। एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, बाउंड्रीवॉल का निर्माण जल्द पूरा करें। एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया, हमें डेडलाइन मिल गई। उसी के मुताबिक हो रहा है, जुलाई तक काम पूरा करके देना है।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ