झाँसी झांसी : रॉकेट लांचर की सूचना मिलने से मचा हड़कंप पंहुचा भारी पुलिस फोर्स

 झाँसी

झांसी : रॉकेट लांचर की सूचना मिलने से मचा हड़कंप पंहुचा भारी पुलिस फोर्स

सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाले किनारे रॉकेट लांचर पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सेना और भारी पुलिस फोर्स..



डिफ्यूज करने की जा रही कार्रवाई

सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाले किनारे रॉकेट लांचर पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सेना और भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। सेना व पुलिस ने जांच में पाया कि यह टैंक में लगने वाला अमूनेशन था। इसे सेना और पुलिस के द्वारा डिफ्यूज किया जाने का प्रयास किया जा रहा था। सोमवार की सुबह सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली की आर्मी एरिया के पास स्थित मथुरा कॉलोनी में नाले के पास एक सेना का रॉकेट पड़ा हुआ है।

सूचना पर पुलिस ओर सेना के जवान भारी फोर्स के साथ वहां जा पहुंचे और नाले में पड़े उस रॉकेट नुमा गोले को बाहर निकाला। इधर, इस कार्यवाही से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सदर बाजार थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तक्खर ने बताया कि वह रॉकेट लॉन्चर नहीं बल्कि सेना के टैंक में लगने वाला अमूनेशन है। जिसे डिफ्यूज किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया की यह जंग लगा हुआ कई महीनों पुराना लग रहा है। यह यहां नाले में कैसे पहुंचा फिलहाल इसकी पड़ताल जारी है।


साभार- बुंदेलखंड न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ