लखनऊ समेत छह जिलों में बारिश का अलर्ट:यूपी में 'लू' से राहत बरकरार; वाराणसी, प्रयागराज समेत इन जगहों पर छाए रहेंगे बादल, हो सकती है बारिश

 उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट लिया। बीते 24 घंटे में फर्रुखाबाद का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तो वहीं मौसम विभाग ने लखनऊ समेत छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लखनऊ के आसपास हवाएं भी चलेंगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले एक सप्ताह में प्री मानसून की शूरुआत होने की संभावना जताई है।



"6 जिलों में जारी किया गया अलर्ट"

प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी और गाजीपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अलर्ट में यह संभावना जताई गई है कि पूर्वांचल से लेकर अवध के क्षेत्र में बारिश होगी। जैसा कि पूर्वा अनुमान है कि पूर्वांचल के क्षेत्र में बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। जिसका असर आज बुधवार से देखने को मिलेगा।

"प्री मानसून को लेकर संभावना"

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र से आज सर्द हवाएं चलेंगी। इन सर्द हवाओं को यानि पश्चिमी विक्षोभ के नाम से जाना जाता है। क्योंकि मौजूदा समय में समुद्री तूफान पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है। अगर यह तूफान इसी क्षेत्र में बना रहा तो प्री मानसून की संभावना और बढ़ जाएंगी। बंगाल से उठने वाली समुद्री तूफान का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों पर साफ देखने को मिल रहा है।

यूपी के पांच ज्यादा तापमान वाले जिले

फरुखाबाद - 43.5 डिग्री

झांसी - 42.6 डिग्री

बांदा-41.2 डिग्री

इटावा- 41.4 डिग्री आगरा-40.7 डिग्री



साभार- भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ