चित्रकूट के कर्वी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का अभाव है। इसकी वजह से लाखों श्रद्धालु और तीर्थयात्री हलाकान होते हैं। बुन्देली सेना ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर समस्यायों के निराकरण की मांग की है। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने भेजे गए पत्र में स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो को हाईलेबल बनाने की मांग की है। बताया कि अभी प्लेटफार्म दो लो लेबल का बना हुआ है। इससे बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को भारी मशक्कत झेलनी पड़ती है। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। ऐसे में प्लेटफार्म को ऊंचा करके हाईलेबल का बनाने की जरूरत है।
फुट ओवर ब्रिज की है जरूरतइसके अलावा प्लेटफार्म नम्बर एक और दो के फुटओवर ब्रिज का एक निकास बाहर की तरफ किए जाने की आवश्यकता है। ताकि अमावस्या और भीड़भाड़ में अनावश्यक स्टेशन पर दबाव न रहे।कसहाई रोड से स्टेशन रोड के लिए नए फुट ओवरब्रिज की महती जरूरत है।इस नए फुट ओवरब्रिज के बनने से इसपार से उस पार जाने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। प्लेटफार्म नम्बर दो और तीन में कोच डिस्प्ले सिस्टम अभी नही लगा।इसकी वजह से तीर्थयात्री परेशान होते हैं।स्टेशन में रिटायरिंग रूम में मात्र 6 बेड हैं जबकि यहां कम से कम 50 बेड के रिटायरिंग रूम की आवश्यकता है। स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक मे वाटर कूलर लगाए जाने की महती आवश्यकता है।
स्टेशन पर नहीं है कैंटीन अजीत सिंह ने पत्र में बताया कि कर्वी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो में अभी तक कैंटीन की सुविधा नहीं है। साथ ही ट्रेनों की जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड की जरूरत स्टेशन के एक, दो व तीन तीनों प्लेटफार्मों पर जरूरी है। स्टेशन में पंखे भी आवश्यकता के मुताबिक कम हैं। जबकि भीड़ के भारी दबाव को देखते हुए सीलिंग फैन के साथ-साथ वाल फैन भी लगाए जाने की जरूरत है। बुन्देली सेना ने रेलमंत्री से जनहित में समस्यायों के जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ