मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रांतिकारी, शिक्षाविद, विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य-तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉ.मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ। वे 33 वर्ष की अल्प आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। वे इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। उन्होंने राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से ही राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने सदैव जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना। उनका देहावसान 23 जून 1953 को हुआ।
0 टिप्पणियाँ