Banner

MP News: नामांकन वापसी को लेकर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, नाम वापस नहीं हुआ तो धरने पर बैठी गई

छिंदवाड़ा जिले में नाम वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में भाजपा नेत्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां समय बीतने के बाद नामांकन वापस लेने पहुंची महिला अधिकारियों से बहस करने लगी। 



छिंदवाड़ा जिले में नाम वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक महिला ने हंगामा कर दिया। दरअसल वार्ड नंबर 26 से भाजपा नेत्री ज्योति शर्मा ने अपना नामांकन जमा किया था, बाद में जब उन्हें भी फॉर्म नहीं मिला तो, वह निर्दलीय चुनाव लड़ना चाह रही थी, लेकिन आनन-फानन में उन पर पार्टी का दबाव आया और वह नामांकन फॉर्म वापस लेने कलेक्ट्रेट पहुंच गई, जहां अधिकारियों ने टाइम खत्म होने की बात कहकर उन्हें नामांकन उठाने से मना कर दिया, जिसके बाद वह नामांकन कक्ष में ही धरने पर बैठ गई और अधिकारी से बहस करने लगी। बाद में अधिकारी नहीं माने और ज्योति शर्मा का फॉर्म स्टैंड रहा। बाद में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बंटी साहू के समक्ष जाकर उन्होंने यहां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

ज्योति शर्मा भाजपा से पार्षद प्रत्याशी  के रूप में चुनाव लड़ रहीं थीं, पार्टी के दबाव में आकर ज्योति शर्मा अपना नामांकन वापस लेने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। उन्होंने भाजपा पार्षद प्रत्याशी के तौर पर पहले अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने किसी और को टिकट दिया। इसके बाद महिला नामांकन वापस लेने पहुंची, लेकिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन वापसी का समय सिर्फ 3:00 बजे तक था। ज्योति शर्मा 3 बजे के बाद पहुंची, जिसकी वजह से ज्योति शर्मा का नामांकन दाखिल हो चुका था। नामांकन वापस लेने के लिए ज्योति शर्मा अड़ी रही, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें नामांकन वापस नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया।



साभार- अमर उजाला 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ