सुल्तानपुर के हलियापुर में शिवशंकर को एक साल बाद भी अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिला। कई बार वोDM और अन्य अधिकारियों से शिकायत की लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। NHAI ने हाईवे बनाते समय जमीन को अधिग्रहित कर लिया था।
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर हलियापुर कस्बा है। शिव शंकर ने बताया कि कस्बे से अयोध्या-रायबरेली NH-330A निकल रहा। सड़क किनारे अधिकतर लोगों की जमीनें NHAI ने अधिग्रहित कर ली थी। उसने बताया कि कस्बे में ही मुख्य मार्ग पर हमारा मकान था। हमने मकान के अपने हिस्से में आधा हिस्सा पिता को सिलाई के लिए दे दिया था।
कुएं तक को पाट डाला शिवशंकर ने बताया कि बाकी हिस्से में हमारा परिवार रहता था। चाय की हमने दुकान कर रखी थी। पत्नी और चार बच्चे हैं, परिवार रजिस्टर आदि स्थानों पर हमारा नाम दर्ज है। घर के सामने ही हमारे हमारा वर्षों पुराना कुंआ था। इसे भी पाटकर कब्जा कर लिया गया। मुआवजा तक नहीं दिया।
SDM से शिकायत किया। कई बार जिले पर गए लेकिन, कोई मदद नहीं मिली। थक हार कर बैठ गया। इस मामले में जब बल्दीराय SDM वंदना पांडे से जानकारी चाही गई तो उनका फोन नहीं उठा।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ