Banner

तस्वीरों में देखिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे:इटावा में दो पुलों पर अभी नहीं पड़ा लेंटर, 12 जुलाई को PM को करना है इनॉग्रेशन

 पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे। अधिकारियों का दावा है कि 97% काम पूरा हो गया है, लेकिन हकीकत कुछ और है। इटावा में पड़ने वाले 15 किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे के किमी नंबर 286 और 291 पर दो बड़े निर्माणाधीन पुल पर अभी लेंटर भी नहीं पड़ा है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी दो हफ्ते में चार बार दौरा कर चुके हैं। उन्होंने एक हफ्ते में काम पूरा करने को कहा है लेकिन, बारिश के चलते काम पूरा होना मुश्किल दिख रहा है।



अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से बीते मंगलवार तक इन दोनों पुल पर लेंटर डालने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक दोनों पुलों पर लेंटर नहीं पड़ सका है। केवल एक साइड सरियों का जाल ही बिछ सका है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से बीते मंगलवार तक इन दोनों पुल पर लेंटर डालने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक दोनों पुलों पर लेंटर नहीं पड़ सका है। केवल एक साइड सरियों का जाल ही बिछ सका है। 286 नम्बर पर नीचे हिस्से पर अभी निर्माण कार्य हो रहा है। अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने को निर्देश दिया है। 286 नम्बर पर नीचे हिस्से पर अभी निर्माण कार्य हो रहा है। अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने को निर्देश दिया है।

बारिश के चलते मिट्टी डालने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। लेंटर पड़ने के बाद इसे सूखने में एक हफ्ते का समय लगता है, उसके बाद पुल और सड़क को मिलाने के लिए एप्रोच बनाई जाती है, जिसमें भी काफी समय लगता है। बारिश के चलते मिट्टी डालने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। लेंटर पड़ने के बाद इसे सूखने में एक हफ्ते का समय लगता है, उसके बाद पुल और सड़क को मिलाने के लिए एप्रोच बनाई जाती है, जिसमें भी काफी समय लगता है। 286 नम्बर पर पुल के ऊपरी हिस्से में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि एक हफ्ते में कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन बारिश के चलते इसमें मुश्किल हो सकती है। 286 नम्बर पर पुल के ऊपरी हिस्से में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि एक हफ्ते में कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन बारिश के चलते इसमें मुश्किल हो सकती है।

इटावा और औरैया में पड़ने वाले 45 किलोमीटर के एरिया के काम को पूरा करने की जिम्मेदारी दिलीप बिल्डकॉन को दी गई है। किलोमीटर 250 से 280 तक 30 किलोमीटर का हिस्सा औरैया में है तो 280 से 295 यानी 15 किलोमीटर का हिस्सा इटावा जिले में आ रहा है।

इटावा और औरैया में पड़ने वाले 45 किलोमीटर के एरिया के काम को पूरा करने की जिम्मेदारी दिलीप बिल्डकॉन को दी गई है। किलोमीटर 250 से 280 तक 30 किलोमीटर का हिस्सा औरैया में है तो 280 से 295 यानी 15 किलोमीटर का हिस्सा इटावा जिले में आ रहा है।

बुंदेलखंड के 7 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली की दूरी तो कम हुई है। चित्रकूट के गोड़ा भरतकूप से शुरू हुआ यह एक्सप्रेस-वे इटावा में कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।

चित्रकूट से दिल्ली का सफर 6 घंटे का होगा इसमें चित्रकूट से दिल्ली का सफर 6 घंटे का होगा। सबसे कम समय में तैयार हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में सुरक्षा को लेकर भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं। औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने छोटे वाहन (कार, जीप आदि) की 100 किलोमीटर प्रति घंटा और बड़े वाहन (बस, ट्रक व डंपर आदि) की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इससे ज्यादा वाहनों की रफ्तार होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।


साभार- भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ