मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के निर्णय का हरदा के कृषकों ने स्वागत करते हुए आभार माना है। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल एवं जल संसाधन तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर हरदा के कृषकों ने किसान हितैषी इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया। किसानों ने कहा कि समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के निर्णय से किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ