Banner

डायरिया फैलने के बाद एक्शन में एके शर्मा:बोले- डिसीज प्रोन इलाकों का दौरा करें नगर आयुक्त, जिम्मेदारों के खिलाफ दिए कड़े निर्देश

 लखनऊ में डायरिया के बढ़ते प्रकोप के बीच अफसरों और प्रशासन के हरकत में आने के बाद अब विभागीय मंत्री भी सक्रिय हुए है। प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राजधानी के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले अलीगंज समेत आस पास के मोहल्लों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।



मंत्री ने अलीगंज के फतेहपुर गांव में दूषित पेयजल के कारण फैले गंभीर डायरिया संक्रमण को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेकर मंत्री एके शर्मा ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को प्रभावित क्षेत्र में दौरा करने जे बाद पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने की बात कही। मंत्री ने इस मुहिम में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कार्मिकों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए है।

जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में जब तक साफ पानी की आपूर्ति संचालित नहीं हो जाती, वहां पर साफ पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पेयजल टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। लोगों को और बीमारियों की चपेट में आने से बचाने के लिए नियमित रूप से प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि बीते सवालों में जहां पर भी ऐसी बीमारियां फैली हैं उन सभी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करा लिया जाए। उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारियों तथा साफ सफाई में लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

डीएम भी पहुंचे थे निरीक्षण के लिए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार और विधायक डॉ. नीरज बोरा फतेहपुर गांव का निरीक्षण करने गुरुवार को पहुंचे थे। इस दौरान डीएम के निर्देश पर फतेहपुर गांव की ब्रांच पाईपलाइन को बन्द कराकर पेयजल टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक नीरज बोरा ने वर्तमान पेयजल पाईपलाइन के स्थान पर नयी पेयजल पाईपलाइन डालने की बात कही। साथ ही जलकल विभाग ने स्थानीय लोगों को निजी पानी की टंकी की सफाई कराने की भी बात कही गई। डीएम ने पूरे इलाके में रोग पर नियंत्रण होने तक पेयजल टैंकरों से ही जलापूर्ति देने के निर्देश दिए।



साभार- भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ