बांदा,
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के उद््घाटन होने के अभी एक सप्ताह भी नहीं बीते कि चौबीस घण्टे के अन्दर सड़क पर कहीं गड््ढा होने की खबर है तो यहां बांदा में दीवार ढहने की जानकारी मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
आनन-फानन में दीवार को बनाने का काम शुरू हुआ और कुछ घन्टों में मरम्मत का काम पूरा हो गया । बताते चलें कि बुधवार की रात में जालौन के समीप 165 किलोमीटर पर सड़क में गड््ढा हो जाने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बांदा में शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर चहितारा गांव के समीप एक्सप्रेस-वे की दीवार बारिश के चलते ढह गई है।
जिससे निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं और एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता की पोल खुलती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि चहितारा गांव जाने वाली सड़क पर अण्डरपास के समीप बने ब्रिज की दीवार ढह गई है। फिलहाल इस सम्बन्ध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ