Banner

बिन ब्याही मां बनी नाबालिग ने कहा अब बच्चे को लेकर फूफा के पास जाऊंगी, कौन है कथित फूफा जानिए

   रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग की डिलेवरी करने से पीएचसी ने इंकार कर दिया था। पीएचसी ने नाबालिग व अविवाहित बनी मां की  डिलीवरी करने में असमर्थता जताई थी।तब पिता ने पुलिस से मदद लेकर बेटी की डिलेवरी कराई, जिसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। उधर किशोरी का कहना है कि अब मैं अपने जन्मे बच्चे को लेकर बबेरू फूफा के पास जाऊंगी। इस बीच रेप का आरोपी 14 जुलाई को सूरत भाग निकला।



 तिन्दवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी का अपने हमउम्र नाबालिग फूफा (फूफा का छोटा भाई) के साथ एक वर्ष से अवैध संबंध थे, अवैध सम्बन्धों के चलते 16 वर्षीय किशोरी गर्भवती हो गई। पेट के आकार बढ़ने व पेट में दर्द होने पर किसी बीमारी की आशंका से पिता ने 13 जुलाई को पीएचसी में चिकित्सक को दिखाया, चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसमें किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पिता ने किशोरी से डांट कर  पूंछताछ की तो उसने फूफा के साथ संबंधों की बात बयां की।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ