चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले में दर्जनों योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने पर बुन्देली सेना ने आभार जताया है। बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी लोगों से पेड़ लगाने की अपील की है। इसी अपील के अनुसार सिद्धपुर गांव में बुन्देली सेना पेड़ों का एक बड़ा बाग तैयार करेगी। बुधवार को गढ्ढे खोदकर बाग लगाने की शुरुआत की गई।
सीएम ने जिले को दी हैं कई सौगातें बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को तमाम सौगातें दी हैं। धर्मनगरी के विकास में लोकार्पण व शिलान्यास वाली इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। बताया कि सीएम ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए सभी से पेड़-पौधे लगाने की अपील की है।
बाग लगाने की शुरू हो गई है तैयारियां इसी अपील के आधार पर बुन्देली सेना सिद्धपुर गांव में बड़ा बाग तैयार करेगी। इसके लिए बुधवार से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया कि वैसे भी पिछले कई सालों से बुन्देली सेना द्वारा हजारों फलदार पौधे वितरित किए जाते रहे हैं। सीएम ने सूख चुके हैंड पम्पों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था बनाए जाने का भी आह्वान किया है।जिले में सैकड़ों हैंडपम्प खराब पड़े हैं। इन हैंडपम्पों में वॉटर हार्वेस्टिंग की जल्द से जल्द व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराए जाने की जरूरत है।
बंजर जमीनों पर खुदवाए जाएंगे गड्ढे जल संरक्षण की दिशा में भी मुख्यमंत्री ने सभी से आगे आने की अपील की है।इस दिशा में भी बुन्देली सेना सिद्धपुर व आसपास के गांवों में अभियान चलाएगी। साथ ही जल संरक्षण के लिए पहाड़ से निकलने वाले नालों के पानी को रोका जाएगा। इसके अलावा बंजर जमीनों पर बड़े-बड़े गड्ढे खुदवाए जाएंगे। बताया कि जल संरक्षण व पौधारोपण सामाजिक जिम्मेदारी है।सभी को इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ