चित्रकूट के DIG डॉ. विपिन मिश्रा की पत्नी विनती मिश्रा से लाखों के फ्रॉड का मामला सामने आया है। उनकी तहरीर पर सुल्तानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है।
IPS डॉ विपिन मिश्रा की पत्नी विनती मिश्रा ने सुल्तानपुर कोतवाली नगर में लखनऊ के RVT इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रोहित पाण्डेय, विशाल और तुषार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि फ्लैट के नाम पर कंपनी के मालिकों ने उनसे 25 लाख रुपए हड़प लिए।
रिश्तेदारों के नाम सम्पत्ति खरीदी
आरोप के मुताबिक पैसा लेने के आठ साल बाद भी न फ्लैट मिला और न कब्जा, बल्कि इन्हीं पैसों से आरोपियों ने रिश्तेदारों के नाम सम्पत्ति खरीद ली है। ऐसे में 2014 का मामला अब यहां दर्ज कराया गया है।
एसपी आवास पड़ा है एड्रेस विनती मिश्रा ने मुकदमे में पुलिस अधीक्षक आवास सुलतानपुर का पता दिखाया है। कम्पनी मालिकों के खिलाफ भादवि की धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 406 में केस दर्ज हुआ है। विनती ने सुल्तानपुर से पति के ट्रांसफर होने के दूसरे दिन केस दर्ज करवाया। बता दें कि 24 जून की रात में SP विपिन मिश्रा को DIG चित्रकूट धाम बनाया गया था। मुकदमा 26 जून की सुबह दर्ज हुआ है।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ