सावन माह की कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। 14 जुलाई की रात्रि 12 बजे से डायवर्जन प्लान लागू किया जाना प्रस्तावित है। यह डायवर्जन 27 जुलाई की शाम 6 बजे तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की डायवर्जन की तारीख में बदलाव भी हो सकता है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कांवड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से जो वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आएंगे वह सीधे मेरठ नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन डासना कट से पिलखुआ, हापुड़ होकर जा सकेंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 और 2021 में सावन माह की कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी। अब दो साल बाद 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जो 26 जुलाई तक चलेगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यह पहली कांवड़ यात्रा है। एसपी ट्रैफिक मेरठ जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मेरठ की सीमा से दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कांवड़िये या कांवड़ संबंधी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली देहरादून हाईवे NH-58 पर हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू होकर, मुजफ्फरनगर, मेरठ के रास्ते दिल्ली, हरियाणा राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते हैं। मेरठ से बुलंदशहर के रास्ते, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक जाते हैं। दिल्ली की सीमा से गाजियाबाद और मेरठ के मोदीपुरम तक 78 किलोमीटर की सीमा में रैपिड रेल प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है।
दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारननपुर, हरिद्वार और देहरादून जाना है। ऐसे वाहन गाजियाबाद से हापुड़, किठौर के रास्ते मीरापुर, बिजनौर होेते हुए देहरादून जा सकेंगे।पुलिस चौकी साइलो हापुड़ की तरफ से किसी भी वाहन को खरखौदा और मेरठ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली जाना है। ऐसे वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना, परीक्षितगढ़ के रास्ते हापुड़ बाइपास से दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर जा सकेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा जाना है। ऐसी बसें मवाना से गंगानगर, नाला रोड, किला रोड, जेल चुंगी से विवि रोड से सोहरागेट बस अड्डे जा सकेंगी। जिसके बाद हापुड़ रोड से बुलंदशहर, गाजियाबाद और दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से यदि भारी वाहन मेरठ की तरफ आते हैं तो उन्हें मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मुरादाबाद, गढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून की तरफ जाना है। ऐसे वाहनों को किठौर से किला रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। जो मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद के रास्ते जा सकेंगे।
देहरादून, हरिद्वार , सहारनपुर, हरिद्वार की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़ और मुरादाबाद जाना है। ऐसे वाहन मवाना से परीक्षितगढ़ होकर किठौर के रास्ते जा सकेगे। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाली यात्री बस जिन्हें गढ़ और मुरादाबाद जाना है। ऐसी बसें मवाना रोड पर गंगानगर से नाला रोड होते हुए जेल चुंगी, विवि रोड के बाद तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ होकर जा सकेंगी।
मुरादाबाद और गढ़ की तरफ से आने वाले यात्री वाहन और बस जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की तरफ जाना है, ऐसे वाहन जेलचंगी से किला रोड, गंगानगर नाला रोड, मवाना रोड से मवाना, बहसूमान और मीरापुर के रास्ते बिजनौर जा सकेंगे।
बरेली, मुरादाबाद की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिन्हें शामली, करनाल हरियाणा जाना है। ऐसे वाहन गढ़ से सिंभावली, हापुड़ बाईपास, से पैरीफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए जा जा सकेंगे। शामली, करनाला और हरियाणी की तरफ आने वाले वाले वाले भारी वाहन जिन्हें मुरादाबाद और बरेली की तरफ जाना है। ऐसे वाहनों को मेरठ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह वाहन पैरिफेरल एक्सप्रेस वे से हापुड़ बाईपास,सिंभावली गढ़ के रास्ते जा सकेंगे।
दिल्ली, गाजियाबाद और पैरिफेरल एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन जिन्हें मेरठ की तरफ आना है। ऐसे वाहनों को डासना इंटरचेंज से पिलखुआ होते हुए हापुड़ बाईपास से मेरठ आने दिया जाएगा। गाजियाबाद और हापुड़ में डायवर्जन के बाद दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गाजियाबाद, हापुड़ की सीमा में वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या बनेगी।
मेरठ बुलंदशहर हाइवे पर भी वाहनों की संख्या कई गुना हो जाएगी अत: यहां भी जाम की समस्या बनेगी। मेरठ बिजनौर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण हो रहा है यहां भी वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की समस्या बनेगी। मेरठ में गंगानगर, किला रोड, नाला रोड, मवाना, बहसूमा में जाम की समस्या बनेगी।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ