Banner

दतिया मौसम अपडेट:सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से बड़ी ठंड, 26 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम

 पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार सुबह 7-8 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम का मिजाज और बदल गया और ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई। इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। पूर्व की तरफ से चल रही ठंडी तेज हवा से लोगों की कपकपी छूट रही है।



मौसम में आद्रता 70 प्रतिशत जबकि हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी तक आसमान में इसी तरह बादल छाए रहेंगे और दौरान हल्की बूंदाबांदी की सम्भावनाएं बनी हुई है। लेकिन 26 जनवरी के बाद आसमान साफ होते ही एक बार सर्दी फिर अपने तीखे तेवर दिखाइगी और इस दौरान कोहरे छाने की संभावना बन रही है।

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी कि वह शाम को ही फसलों की सिंचाई करें। बीते दो दिनों से आकाश में बादलवाई बनी हुई थी और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते रविवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री तक पहुंच गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ