डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग स्थित इटवां-अहिरगुवां ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध श्री सारंगधाम श्रीराम वनगमन वनस्थली में आज दिनांक १८ जनवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत पन्ना के तत्वाधान में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पन्ना जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जनपद पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती गीता कोरी सहित पहुंचे अतिथिगणों अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य कुं. प्रभा गौड, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल. पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। जनपद पंचायत द्वारा आयोजित किए गए विवाह सम्मेलन के दौरान दो दर्जन जोडे दामपत्य सूत्र में बंधकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। आयोजित विवाह सम्मेलन में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल. पटेल के नेतृत्व में बारातियों और मेहमानों का जनपद पंचायत पन्ना की ओर से आत्मीय स्वागत करते हुए मेहमान नवाजी की गई। विवाह सम्मेलन में शहनाई के साथ बैण्ड-बाजे गूंजे, वेद मंत्रों के साथ कन्याओं के हांथ पीले हुए। आयोजित विवाह सम्मेलन में ग्राम पंचायत इटवांखास की सरपंच श्रीमती उर्मिला, ग्राम पंचायत अहिरगवां के सरपंच संजू शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगणों और स्थानीय लोगों ने बढचढकर भागीदारी की गई।
उपहार सामग्री और ११ हजार रूपए की राशि भेंट कर विदा की कन्यायें
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत पन्ना द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल २५ कन्याओं के विवाह धूमधाम के साथ सम्पन्न कराये गए। योजना अंतर्गत अतिथियों द्वारा ११ हजार रूपए की राशि के चैक कन्याओं को भेंट किए गए। इसके साथ ही साथ ३८ हजार रूपए की उपहार सामग्री कन्याओं को प्रदान करते हुए विदाई की गई। विदाई में कन्याओं को कलर टीव्ही, रेडियो, पलंग, रजाई, गद्दा, पैर वाली सिलाई मशीन, टेबिल फेन, स्टील के ५१ बर्तन, आधा दर्जन फायबर कुर्सियां डायनिंग टेबिल के साथ प्रेशर कुकर, चांदी के आभूषण, पायल, बिछिया, माथा, टीका, बेंदी, मंगलसूत्र, दीवार घडी भेंट किए गए। इसके साथ ही साथ विवाह के लिए वधु को वस्त्र भेंट किए गए साथ ही एलपीजी गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया।
विवाह के आयोजन में जनपद की टीम ने बढचढकर की भागीदारी
जनपद पंचायत पन्ना के सीईओ पी.एल. पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत धूमधाम के साथ विवाह सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद पंचायत पन्ना की टीम के कर्मचारियों, खण्ड पंचायत अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित पीसीओ विपिन तिवारी, उपयंत्री रजनीश जैन, पीसीओ नीरज श्रीवास्तव, पीसीओ हरेश पाठक, ब्लाक समन्वयक पीएमएवाई प्रतीक तिवारी, पीसीओ संजय चौहान, एपीओ नरेगा भगवत पटेल, संत कुमार कुशवाहा, लिपिक जगदीश प्रसाद साहू, ब्लाक सन्वयक एसबीएम कपिल पटैरिया सहित सचिव वशिष्ट पाण्डेय, ग्राम रोजगार सहायक बलराम पटैरिया, ग्राम रोजगार सहायक देवीदयाल सेन, सचिव नीता प्रजापति, ग्राम रोजगार सहायक नीलू मिश्रा, सचिव संतोष सिंह, सचिव रामलखन तिवारी, राजकिशोर कुशवाहा, चतुरेश मिश्रा, राजेश जैन, विजयकांत पाण्डेय, ग्राम रोजगार सहायक अंजली मिश्रा, गीता द्विवेदी, सचिव अनंतराम अवस्थी, अनंत पाण्डेय, लिपिक सहायक ग्रेड-३ बुद्धि विलास तिवारी, रामकलेश सिंगरौल, मोहित गुप्ता, सचिव विवेक गौतम, अरूणेन्द्र मिश्रा, ग्राम रोजगार सहायक सतीश तिवारी, भृत्य शरद रैकवार आदि द्वारा विभिन्न सौंपी गई व्यवस्थाओं को उत्साहपूर्वक पूरा किया गया तथा आयोजन में बढचढकर भागीदारी की।
0 टिप्पणियाँ