महराष्ट्र के सतारा जिले से ललितपुर में शादी समारोह में आये एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है।
सतारा के तालोका खडाव के कानकतरे निवासी 58 वर्षीय रिटायर्ड फौजी हनुमत जाधव पुत्र शिवाजी जाधव अपने परिजनों के साथ ललितपुर के मोहल्ला तुवन विहार कालोनी निवासी अमर जाधव के यहां शादी समारोह में आए थे। सोमवार की दोपहर को घर पर थे, तभी सीने में दर्द हुआ। परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि हनुमत दो पुत्र हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल से एक मेमो आया है, जिसमें एक युवक की मौत की सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
0 टिप्पणियाँ