शासकीय हाइस्कूल रामपुर में आयोजित पालक शिक्षक संघ की बैठक के साथ-साथ आनंद उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नगद इनाम तो दिए ही गए। साथ ही साथ उन्हें उनकी पसंद की चाट भी खिलाई गई। छात्र-छात्राओं को रामकृपाल यादव ने प्राणायाम के माध्यम से इम्युनिटी बढ़ाने की प्रेरणा दी। इसके बाद गुब्बारे कुर्सी दौड़, गिनती, छोटे-छोटे नाटकों के माध्यम से विद्यार्थियों को एकाग्रता और समन्वय के साथ श्रेष्ठता के लिए प्रयास करने का संदेश दिया। इसी बीच स्कूल के बाहर चाट का ठेला आ जाने पर छात्राओं ने चाट खाने की इच्छा जाहिर की। जिसे स्वीकार करते हुए आशा असाटी ने सभी छात्र-छात्राओं को चाट खिलाई।
इस मौके पर प्राचार्य लखन लाल असाटी, आनंद विभाग की मास्टर ट्रेनर आशा असाटी, योग गुरु रामकृपाल यादव, आनंदम सहयोगी नीलम पांडे, केएन सोमन, आनंदग्राम पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल, रामपुर सचिव सुरजन सिंह चंदेल, शिक्षक राजीव रमन पटेरिया, श्रीपाल अहिरवार, कृष्ण कुमार तिवारी, अभय जैन, शरद कुमार नामदेव, कुंवर सिंह केवट सहित ग्रामीण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ