चित्रकूट। गलत इलाज के चलते मासूम बालक की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के झोलाछाप से इलाज कराया था। उसने दो इंजेक्शन लगाए जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
मुख्यालय से सटे बहादुरपुर निवासी श्रीकेशन के साढे़ पांच वर्षीय पुत्र सोहन की तबीयत बिगड़ने पर रविवार की दोपहर जिला अस्पताल ले कर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि मामूली फोड़ा होने पर झोलाछाप से इलाज कराया था। इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मां सोनम का रो-रो कर
बुरा हाल है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव गांव ले गए। इस संबंध में सीएमओ ने कहा कि शिकायत मिलने पर झोलाछाप के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई कराई जाएगी। फिलहाल अभी तक परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी है।
0 टिप्पणियाँ