चित्रकूट पुलिस ने मंदिरों में घंटा चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को मेले से गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छोटे बड़े कुल 155 घंटा वजन करीब 2 क्विंटल 550 ग्राम, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। कोतवाली कर्वी अन्तर्गत तरौंहा स्थित झारखंडी माता मंदिर से 13 दिसंबर की रात को चोरो ने घंटे चोरी किए थे। जिस पर दिनेश कुशवाहा पुत्र महावीर कुशवाहा निवासी छिपटहरी की शिकायत पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी।
पुलिस टीम घटना के अनावरण को लगातार प्रयासरत थी। 23 जनवरी को सूत्रों की जानकारी पर रेलवे स्टेशन कर्वी की उत्तरी बाउण्ड्री के पास से मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद सईद निवासी बरई खुर्द गांव थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को चोरी किये गये छोटे बड़े 54 घंटा, तमंचा 315 बोर, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद जिसकी निशादेही पर जवाहर सोनी पुत्र अज्ञात व सुनील सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासीगण बबेरू के घर से 101 पीतल के घंटे बरामद किया है।
0 टिप्पणियाँ