Banner

Hamirpur News: एचएएस कमल देव ने पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर में बतौर सचिव संभाला कार्यभार

रंगस(हमीरपुर)। वर्ष 2022 में एचएएस कैडर में आए परियोजना अधिकारी मंडी कमल देव सिंह कंवर ने सोमवार को प्रदेश पूर्व सैनिक निगम में बतौर सचिव के पद पर कार्यभाल संभाल लिया है। एचएएस कैडर में आने के उपरांत कंवर की सरकार द्वारा यह पहली तैनाती की गई है। कंवर ने वर्ष 2001 में बतौर एसईबीपीओ के पद पर जिला चंबा के तीसा में पहली बार सरकारी सेवा में कार्यभार संभाला था। कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि वर्ष 2009 तक उन्होंने एसईबीपीओ के पद पर कार्य किया। उसके बाद वर्ष 2009 में ही पदोन्नती मिलने के बाद चंबा के भरमौर में बतौर बीडीओ कार्यभार संभाला। वर्ष 2009 से लेकर 2014 तक बतौर विकास खंड अधिकारी के पद पर कई जगह सेवाएं दीं। उसके बाद फिर वर्ष 2017 में पानी शेड में प्रोजेक्ट निदेशक के पद पर सेवाएं दीं।



उसके बाद वर्ष 2018 में डीआरडीए में बतौर परियोजना अधिकारी के रूप में सोलन में कार्य किया। उसके बाद फिर वर्ष 2022 तक इसी पद पर हमीरपुर में कार्य किया। उसके बाद विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही तबादला जिला मंडी के लिए इसी पद पर हुआ। वहां से फिर पदोन्नती हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी के कैडर में हुई। उसी के तहत सोमवार को पूर्व सैनिक निगम के कार्यालय में बतौर सचिव कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा ताकि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त किसी भी सैनिक को कार्यालय से संबंधित अपने निजी कार्य को लेकर कोई भी समस्या न आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ