Banner

Jhansi News: रेलवे जीएम ने जानी हकीकत

 झांसी। सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन, कोच नवीनीकरण फैक्टरी व वैगन मरम्मत कारखाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। अफसरों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।



ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक सतीश कुमार मंगला एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर फुटप्लेटिंग निरीक्षण करते हुए झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए खानपान के स्टालों का निरीक्षण किया। क्रू लॉबी की व्यवस्थाओं से खुश होकर उन्होंने पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया। वैगन मरम्मत कारखाने में मरम्मत शॉप, ट्रॉली शॉप, सीटीआरबी शॉप, व्हील शॉप का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। जबकि, इससे पूर्व उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डीआरएम आशुतोष समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कर्मचारी संगठनों ने बताईं समस्याएं

झांसी। कारखाने में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के कारखाना अध्यक्ष पप्पू राम सहाय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा, जिसके जरिये बताया कि जून माह में कारखाने में दो दिवसीय टूल डाउन हड़ताल हुई थी। कर्मचारियों से इन दो दिनों के वेतन की कटौती की गई है, जिसका भुगतान किया जाए। साथ ही चंदा कटौती बंद करने के आवेदन की तिथि 17 मार्च तक बढ़ाई जाए। इसके अलावा अन्य मांगे भी रखीं।

इस मौके पर हेमंत विश्वकर्मा, संजीव वर्मा, दयानिधि मिश्रा, संतोष राठौर आदि मौजूद रहे। उधर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व में जीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसके जरिये कर्मचारियों की विभिन्न मांगे रखीं। एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान के नेतृत्व में भी जीएम को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर वीएस कंसाना, मनोज जाट, आरके थकरानी, बीके खरे आदि मौजूद रहे। उधर, एनसीआरएमयू के मंडल मंत्री संदीप सिन्हा की अगुवाई में कारखाना व स्टोर शाखा की ओर से 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर ऊषा सिंह, केपी सिंह, हरीशंकर यादव, वीरेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ