Banner

Mahoba Crime : बदमाशों ने सर्राफ को रास्ते में घेर कर की लूटपाट

 दुकान बंद कर बाइक से कुलपहाड़ अपने घर वापस जा रहे सर्राफ को रास्ते में बदमाशों ने घेर कर गिरा दिया। उसके पास के जेवर, नकदी, मोबाइल छीन लिया। सर्राफ के साथ मारपीट भी की और भाग निकले। पीड़ित ने कुलपहाड़ कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। बताया कि बदमाश करीब दो लाख रुपये के जेवर लूट ले गए। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।



कुलपहाड़ कस्बा निवासी दीपक सोनी सोना-चांदी की छिलाई का काम करते हैं। उनकी महोबा शहर के तांबराई बाजार में विकास छिलाई सेंटर के नाम से दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह शनिवार शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर बाइक से अकेले ही अपने घर कुलपहाड़ जा रहे थे। बताया कि रात करीब आठ बजे वह सूपा-लाड़पुर के बीच स्थित गुरुजेव आश्रम के पास ही पहुंचे थे कि अचानक रास्ते में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया। एक बदमाश ने उसकी बाइक में डंडा मारा जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिर गया।

एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा अड़ा दिया और अन्य उसके साथी उसे पीटने लगे। उसकी बैग छीन लिया। बताया कि बैग में चांदी और सोने के करीब दो लाख के जेवर थे। बताया की तीन बदमाशों के बीच दो बाइकें थीं। मारपीट करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। पीड़ित वहां से सीधे कुलपहाड़ कोतवाली पहुंचा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स भेजा गया था। वैसे घटना जहां हुई है वह क्षेत्र चरखारी कोतवाली क्षेत्र में आता है, फिर भी रात को ही दो पुलिस टीमों को आरोपितों की तलाश के लिए लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ