Banner

न कारी बायपास बना, न गांव के कच्चे रास्ते:बजट में स्वीकृत 15 करोड़ की सड़कों के निर्माण प्रस्ताव में अटके

 टीकमगढ़ से सटी नगर परिषद कारी में बायपास और ग्राम पंचायतों में सड़कों काे बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि बजट में स्वीकृत हुई थी लेकिन अब तक सड़क का निर्माण तो दूर टेंडर प्रक्रिया भी नहीं हो पाई है। सड़कों का प्रस्ताव बनने के बाद भी सड़क निर्माण का मामला लंबित पड़ा है। ऐसे में इस बार भी बारिश में ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।



गौरतलब है कि टीकमगढ़ क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायतें जिनमें कुमरयाना-पपावनी, गुचाई-रायपुर, नन्नीटेहरी-लुडियाखेरा, बकपुरा-सिलामती खेरा और कारी बायपास के साथ-साथ टीकमगढ़ टाउन की सड़क को निर्माण कराने के लिए शामिल किया गया था। ग्राम पंचायतों के सड़क मार्ग कच्चे और अव्यवस्थित होने से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

इन सड़कों का निर्माण कराने के लिए ग्रामीण भी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। जिस पर शीतकालीन सत्र के दौरान दिसंबर 2022 में इन सड़कों का निर्माण कराने के लिए बजट की स्वीकृति मिली थी।

ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए करीब 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जानी है, लेकिन अभी भी यह सड़कें उसी हालत में हैं। ग्रामीण आज भी कच्चे मार्ग से निकलने को मजबूर हैं। जिनका निर्माण शुरू कराने में विभाग गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है।

इन ग्रामों में किया जाना है सड़क का निर्माण कार्य

टीकमगढ़-जतारा रोड पर मवई के पास से गुचाई होते हुए रायपुर रोड तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 3 करोड़ 75 लाख रुपए से किया जाना है।

कुमरयाना मोहल्ला मवई से पपावनी रोड तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 2 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्माण किया जाना है।

नन्नीटेहरी से लुडियाखेरा रोड तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 2 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्माण किया जाना है।

बकपुरा रोड से सिलामती खेरा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख से खर्च करके निर्माण किया जाना है।

नगर परिषद कारी के लिए 3 किलोमीटर लंबा कारी बायपास रोड के निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है।

टीकमगढ़ टाउन में 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए जाना है।

अधिकतर मार्ग कच्चे-पक्के, जिन्हें सुधारने के लिए बजट में शामिल किया

स्वीकृत सड़क मार्ग में अभी अधिकतर मार्ग कच्चे-पक्के हैं। कई खस्ता हालत में हैं। जो बारिश के समय समस्या उत्पन्न करते हैं। इन सड़कों पर पक्का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। साथ ही यह पंचायतों के मार्ग सीधे हाइवे झांसी-छतरपुर मार्ग से जुड़ जाएंगे।

इनके अलावा कारी बायपास मार्ग बनने से नगर परिषद कारी के लोगों को एक और सुगम रास्ता मिलेगा। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने बजट में इन सड़कों को शामिल करके निर्माण के लिए शासन से स्वीकृत कराया था। जिससे कच्चे मार्गों व अव्यवस्थित मार्ग को व्यवस्थित करने व चौड़ी कराने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन इन दो महीनों में इसकी प्रगति नहीं हो सकी।

इन सड़कों के प्रस्ताव बनाकर भेजे

जिले की जिन सड़कें को निर्माण के लिए बजट में स्वीकृति मिली है। उन सड़क का प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजे जा चुके हैं। जैसे ही सड़क निर्माण कराने की स्वीकृति मिलती है तो उन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन सड़कों के अलावा जिले की अन्य सड़कों का भी प्रस्ताव भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ