ललितपुर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू हो गईं। पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुई। जिला प्रशासन ने 54 में से 8 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित किए हैं। इस परीक्षा में 38193 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
16 फरवरी से चार मार्च तक होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी कर रखी हैं। इस बार हाईस्कूल में 21302 परीक्षार्थी, जिसमें 12152 बालक और 9152 बालिकाएं परीक्षा दे रहे हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 16891 परीक्षार्थी, जिसमें 9385 बालक 7506 बालिकाएं परीक्षा में भाग्य आजमाने जा रहे हैं। इस तरह जिले में कुल 38193 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
1755 कक्ष निरीक्षक किए गए तैनात
इन परीक्षार्थियों को एक कक्ष में 40 परीक्षार्थियों के हिसाब से बैठाया गया है, जहां कक्षा कक्ष बड़ा है और उसमें 60 या उससे अधिक परीक्षार्थी बैठाए गए। 40 परीक्षार्थियों पर 2 कक्ष निरीक्षक एवं उससे अधिक संख्या पर 3 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस तरह जिले में कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 1755 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए है। जिले में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र वित्त विहीन कॉलेज बनाए गए हैं। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में 54 परीक्षा केंद्रों में 10 राजकीय विद्यालय, इतने ही सहायता प्राप्त विद्यालय एवं 34 परीक्षा केंद्र वित्त विहीन कॉलेज हैं।
यह बनाए गए अति संवेदनशील केंद्र
अहिल्या बाई होल्कर इंटर कालेज महेशपुरा, हरभजन प्रजापति कन्या इंटर कालेज लागौन, महात्मा ज्योतिवाराव फूले इंटर कालेज सौरई, पहलवान गुरूदीन पब्लिक इंटर कालेज पनारी, जीवन ज्योति हाईस्कूल दरौनी, श्री कृष्णा इंटर कालेज मनगुवां, ठाकुर रघुवीर सिंह इंटर कालेज सजनाम तिराहा, श्री शांति निकेतन इंटर कालेज महरौनी को अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं।संकलन प्रभारी बनाए गए जीआईसी के प्रधानाचार्यराजकीय इंटर कालेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। संकलन प्रभारी जीआईसी के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार को नामित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ