Banner

चित्रकूट पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : लग्जरी लाइफ जीने से पहले 6 दोस्त पहुंचे सलाखों के पीछे, शौक पूरा करने के लिए हत्या का था प्लान

 Chitrakoot : चित्रकूट पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 6 चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया है। इसमें 2 नाबालिक भी शामिल हैं। इन चोरों ने 29 जनवरी को राजापुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख 36 हजार और सोना चांदी के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरों को पकड़ के जेल भेज दिया हैं। इन सब के चोरी का मकसद लग्जरी लाइफ को जीना था।



29 जनवरी को दिया था चोरी की घटना को अंजाम

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना राजापुर थाना क्षेत्र के राजापुर कस्बे की है। जहां बीते 29 जनवरी को जीतेंद्र द्विवेदी के घर से चोरों ने 11 लाख 50 हजार नगद, 620 ग्राम सोना और 2 किलो 80 ग्राम चांदी के जेवर चोरी किए थे। जिसको लेकर राजापुर थाना पुलिस और स्वाट टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

सभी चोर राजापुर के निवासी

वृंदा शुक्ला ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी की रकम और जेवर का तुलसी स्मारक राजापुर में बंटवारा किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने सभी चोरों को घेर कर दबोच लिया है। इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले में दो नाबालिग भी शामिल हैं। सभी चोर राजापुर के ही निवासी हैं। जिनके द्वारा और भी चोरियों को स्वीकार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।

मर्डर करने का प्लान

शुक्ला ने बताया कि चोरों ने इस चोरी की घटना को फैशनेबल जीवन जीने के लिए और अपने शौक पूरे करने के लिए अंजाम  दिया था। उन्होंने एक और बात का खुलासा करते हुए कहा कि तीन चोरों द्वारा दो अन्य लोगों की मर्डर करने का भी प्लान बनाया गया था। जिसमें 2 लोग इनके साथ चोरी में शामिल नहीं हुए थे और इन लोगों को भय था कि कहीं वह चोरी की घटना का खुलासा न कर दें। जिसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से उनका मर्डर करने का भी प्लान था हालांकि पुलिस ने सभी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ