जालौन: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 74 केंद्रों पर आज से
उरई। यूपी बोर्ड की आज से 47 केंद्रों पर होंगी। जिले को पांच जोन में बांटा गया है। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 43410 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जीआईसी में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है।
परीक्षा का जिला स्तरीय नोडल एडीएम पूनम निगम को बनाया गया है। जिले में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 12 राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 41 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 21 वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। सभी 74 केंद्रों पर 74 आतंरिक और 74 वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती कर दी गई है। 74 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। जो परीक्षा अवधि के दौरान केंद्र पर मौजूद रहकर परीक्षा व्यवस्था का निगरानी कर गड़बड़ी रोकेंगे। परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज को मुख्य संकलन केंद्र बनाया गया है। जबकि बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़ को उप संकलन केंद्र बनाया गया है।
डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार बीस नंबर का वैकल्पिक प्रश्नपत्र ओएमआर सीट पर भरा जाना है। जबकि शेष 50 नंबर को उत्तर पुस्तिकाओं में लिखा जाना है। हाईस्कूल के 22389 और इंटरमीडिएट के 20571 परीक्षार्थी शामिल हैं।
धारा 144 लागू की गई
परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की अवधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिससे गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। केंद्र के आसपास तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाना भी प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र के अंदर मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी।
0 टिप्पणियाँ