Banner

झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज:75 पदक और PHD स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता

 झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज यानी बुधवार को आयोजित होगा। 27वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि यूजीसी के उपाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी समारोह में शामिल होंगे।



दीक्षांत समारोह में इस बार कुलाधिपति स्वर्ण पदक बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर की एमएससी कृषि हॉर्टिकल्चर की छात्रा उपासना चौधरी को प्रदान किया जाएगा। उसने सर्वाधिक 93.47 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 12 रजत और 18 कांस्य पदक छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह में मिलेट हट और बुंदेली वीथिका आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बुंदेलखंड के मोटे अनाज के बारे में बताने के लिए “मिलेट हट” तैयार किया गया है। जबकि बुंदेली लोककला से परिचित करवाने के लिए बुंदेली वीथिका प्रदर्शित की गई है। राज्यपाल मिलेट हट और बुंदेली वीथिका की विजिट करेंगी।

95 पीएचडी 70 हजार डिग्रियां बंटेंगी

दीक्षांत समारोह गांधी सभागार में सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें 31 कुलाधिपति, 44 विन्यासीकृत पदक बांटे जाएंगे। इसके अलावा पीएचडी करने वाले 95 शोधार्थी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही 70 हजार डिग्रियां बांटी जाएंगी। दीक्षांत समारोह को लेकर गांधी समागार में रिहर्सल भी हो चुकी है। इसमें संचालन से लेकर पदक प्रदान करने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ