Banner

अवैध खनन और मुरम-पत्थर का परिवहन करते 9 वाहन जब्त

 सागर. जिले के ग्रामीण अंचल में अवैध खनन की शिकायतों पर सोमवार को राजस्व अमले ने सख्ती दिखाई। मालथौन क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों ने दबिश और जांच के दौरान अनाधिकृत खनन और खनिज का परिवहन करते मिले 9 वाहनों को जब्त किया गया है। इनमें एक जेसीबी मशीन सहित डंपर, ट्राला और ट्रैक्टर- ट्रॉलियों सहित अन्य वाहन हैं। जब्त किए गए वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।



तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव के साथ राजस्व् अमला सोमवार को क्षेत्र में अवैध खनन और गिट्टी, मुरम, पत्थर व रेत के परिवहन करने में लगे वाहनों की जांच के लिए निकला था। अलग- अलग सड़कों पर वाहनों की जांच के दौरान एक जेसीबी मशीन सहित डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्राला खनिज का अवैध परिवहन करते मिले। इनमें से किसी भी वाहन के पास खनन और खनिजों के परिवहन की अनुज्ञा नहीं मिलने पर वाहनों को मौके से जब्त कर लिया गया। करीब दो करोड़ रुपए के इन वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। वहीं वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मालथौन- अटा क्षेत्र में पत्थर खदानों से बड़े स्तर पर अवैध खनन जारी है। लीज के अलावा बड़े क्षेत्र में खुदाई कर पत्थर निकाला जा रहा है। यहां राजस्व भूमि के साथ ही वनभूमि पर भी पत्थर माफिया का कब्जा बढ़ रहा है। इसके चलते आए दिन अवैध खनन की शिकायतें राजस्व एवं खनिज अधिकारियों तक पहुंच रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ