Banner

दतिया में आज से आसमान साफ:किसानों ने फसल में दवाइयों का छिड़काव किया शुरू

 शहर में आज आसमान साफ है और तेज धूप सुबह से निकली हुई है। शहर में पिछले दो दिनों से बादल छाय हुए थे और बीते सोमवार को हुई बूंदाबांदी के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था। आज न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।



मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज से आसमान साफ रहेगा और धूप खिल कर निकलेगी। इस दौरान रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

पिछले कुछ दिन से क्षेत्र में मौसम बदला हुआ था। आज से मौसम साफ हुआ है।किसानों ने भी मौसम साफ होने का लाभ उठाते हुए गेहूं में दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है। मौसम साफ होने के बाद दवाइयों तथा दूसरी बार यूरिया खाद का छिड़काव करते देखे गए।

किसानों का कहना है कि, अच्छी फसल के लिए खेतों में उगी घास, खरपतवार को नष्ट करने की जरूरत है। पहले कृषि विभाग किसानों को खरपतवार नाशक दवाइयां सब्सिडी पर उपलब्ध करवाता था। इस बार विभाग ने दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई। किसानों को बाजार से महंगे दाम पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ