Banner

दतिया मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन ने दी अनुमति:नेत्र रोग विभाग में होगी एमएस की डिग्री

 दतिया के मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग को नेशनल मेडिकल कमीशन ने एम एस की तीन सीट्स पर डिग्री करने की अनुमति दे दी है। इस उपलब्धि पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुलदीप ने डीन डॉ दिनेश उदेनिया का आभार जताया हैं। गौरतलब है कि, नवीन मेडिकल कॉलेजों में यह उपलब्धि केवल दतिया मेडिकल कॉलेज को ही प्राप्त हुई है। अब दतिया में ही एमएस अप्थाल्मोलोजी की पढ़ाई छात्र छात्राएं कर सकेंगे। उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज दतिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ