Banner

पॉलीथिन पर प्रतिबंध नहीं, नालियां जाम, असुविधा:सेल सागर चौराहे पर नाला उफान पर, सड़क पर आया गंदा पानी

 शहर में लगातार धड़ल्ले से उपयोग हो रही पॉलीथिन पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। नतीजा पॉलीथिन नालियों में फंस रही है। जिससे पानी की निकासी न होने से सड़कों पर गंदा पानी फैल रहा है। गुरुवार को शाम 4.45 बजे सेल सागर चौराहे पर अचानक नाला उफान पर आ गया। जिससे गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया।




ऐसे में पैदल निकलने वालों को काफी दिक्कत हुई। लोगों ने बताया कि स्थानीय दुकानदार भी दुकानों का कचरा नाले में डाल देते हैं। जिससे नल आने के समय पानी का बहाव नाले में तेज हो जाता है। नतीजा नाली में पॉलीथिन व कचरा फंसने से बारिश जैसे हालात सड़क पर नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ