Banner

बाँदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का प्रयास रंग लाया, विद्युत फाल्ट व लो-वोल्टेज से अब मिलेगी निजात

 बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों से शहर बांदा में चल रही लो-बोल्टेज तथा समय -समय पर फल्टों जैसी गम्भीर समस्यां से काफी हद से निजात मिल सकेगी। शासन ने तीन करोड़ बिजनेस प्लान के तहत और करीब तीन करोड़ नगरपालिका क्षेत्र के नवीन मोहल्लों में विद्युतीकरण के लिए स्वीकृत किए हैं। 



सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि लो-वोल्टेज तथा समय-समय पर फल्टों जैसी गम्भीर समस्यों के निजात के लिए शासन को वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजनेस प्लान के तहत प्रस्ताव प्रेषित किये गये थे। शासन ने लगभग तीन करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत कर निविदा प्रक्रिया के लिए विभाग को प्रेषित कर दिया है। इस धनराशि से 33/11 केवी उपकेन्द्र भूरागढ़, चिल्ला रोड में आठ एमवीए व पांच एमवीए के ट्रान्सफार्म साथ-साथ दो नवीन 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर रखवाए जाएंगे। टेलीफोन एक्सचेंज फीडर की 11 केवी की लाइन और भूरागढ़ फीडर की 11 केवी की लाइन का बाइफरकेशन, जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में की 33केवी विद्युत लाइनों के मरमत्तीकरण का कार्य कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ