Banner

विकास यात्रा में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई:दतिया में तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

 एसडीएम सेंवढ़ा अनुराग निगवाल द्वारा तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों को सेंवढा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के निर्देश पर निकाली जा रही विकास यात्रा में अनुपस्थित रहने पर जारी किया गया है। नोटिस जारी कर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


प्रदेश सहित पूरे जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा के दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को लोगों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों की समस्याओं का भी मौके पर निराकरण करना है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सेंवढ़ा पांच एवं छह फरवरी, बीआरसीसी सेंवढा दिनांक छह फरवरी तथा उप महाप्रबंधक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सेंवढ़ा पांच, छह एवं सात फरवरी को कार्यक्रम स्थल पर अनुपस्थित रहे। इन्हें नोटिस जारी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ