लोकमान्य तिलक प्रयागराज एक्सप्रेस का 6 महीने के लिए निवाड़ी स्टेशन पर प्रयोगात्मक ठहराव प्रदान किया गया है। जिससे इस ट्रेन में निवाड़ी से सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 14 फरवरी को चलेगी और 15 फरवरी को निवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22130 प्रयागराज से 15 फरवरी को चलेगी और 16 फरवरी को निवाड़ी में रुकेगी। निवाड़ी में यह ट्रेन 12.40 पर पहुंचेगी और 12.41 पर प्रस्थान करेगी। जबकि दूसरी ट्रेन 12.38 पर आएगी और 12.39 पर प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22129 के निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव को देखते हुए दो स्टेशनों पर 15 फरवरी से गाड़ी के ठहराव समय में संशोधन किया गया है।
इसके तहत मऊरानीपुर में ट्रेन के आने का समय 1.04 पर आगमन और 1.06 पर प्रस्थान का था। जिसे संशोधित किया गया है अब यह ट्रेन 1.10 पर आएगी और 1.12 पर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार हरपालपुर में इस ट्रेन का टाइम 1.26 पहुंचने का था और 1.30 बजे पर प्रस्थान करने का था। अब यह ट्रेन 1.34 पर पहुंचेगी और 1.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह जानकारी रेलवे द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ