दतिया ट्राफी में रणजी व आईपीएल प्लेयर करेंगे सहभागिता
दतिया। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं दतिया ट्राफी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान एवं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में स्टेडियम ग्राउण्ड दतिया में अखिल भारतीय दतिया 20-20 दतिया ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 26 फरवरी तक किया जा रहा है। दतिया ट्राफी में रणजी, आईपीएल प्लेयर सहभागिता करेंगे। ट्रॉफी के आयोजन की तैयारियां भी अंतिम चरण में है।
विगत वर्षो की तरह सफलता के पायदान पर चढ़ती हुई निरंतर देश में लोकप्रियता प्राप्त कर रही दतिया ट्राफी आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। आयोजन सचिव अरविंद सिंह राणा ने बताया कि 19 से 26 फरवरी तक आयोजित दतिया ट्राफी में इस वर्ष मौजूमदार क्रिकेट अकादमी नागपुर (महाराष्ट्र), लक्ष्मी वारीयर्स पानीपत (हरियाणा, एसपीजी अंबाला (पंजाब), मध्यप्रदेश किंग्स इंदौर, राका क्रिकेट क्लब मथुरा, आरजे 14 स्पोर्टस अकादमी जयपुर, देहली एकादश दिल्ली एवं मेजबान एकादश की टीमें सहभागिता करेंगी। इसी के साथ दतिया ट्रॉफी में इस बार 30 रणजी प्लेयर, 5 से 8 आईपीएल प्लेयर, 5 अंडर 19 इंडिया प्लेयर, 3 टी-10 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं 2 इंडियन प्लेयर के आने की संभावना है। राणा ने बताया कि खेल प्रेमी दर्शकों के लिए मैदान पर स्क्रीन पर सीधा प्रसारण एवं थर्ड अंपायर की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ आयोजन समिति द्वारा प्रतिदिन 5 बेस्ट दर्शकों को सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ