सरीला(हमीरपुर)। जरिया थाना क्षेत्र के रिगवारा कला गांव में शादी समारोह में हुए विवाद की रंजिश में दबंग ने अपने साथियों सहित राजमिस्त्री के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित ने एक नामजद व करीब दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। आरोपी बिच्छू गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
रिगवारा कला गांव के रामबाबू ने बताया कि वह राजमिस्त्री हैं। मंगलवार शाम पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपी रंजिश मानने लगे। बुधवार सुबह बिच्छू गैंग का गांव निवासी सदस्य अशेंद्र राजपूत करीब दस लोगों को लेकर उनके घर पहुंचा। भाई अलखराम, अमरचंद्र व पिता दशाराम को मारपीट कर घायल कर दिया। दशाराम की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। थानाध्यक्ष बृजमोहन ने कहा कि रामबाबू की तहरीर पर रिगवारा निवासी अशेंद्र सहित दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ