Banner

जालौन: तालाबों के सुंदरीकरण के लिए बजट का इंतजार

 जालौन। नगर के चार तालाबों का सुंदरीकरण बजट के अभाव में लटक गया है। अधिशासी अधिकारी बजट मिलने के बाद काम शुरू कराने की बात कह रहे हैं।



सरकारी अभिलेखों के अनुसार नगर में 36 तालाब हैं। धीरे-धीरे इन सभी तालाबों पर अतिक्रमण हो गया। तालाब की जमीन पर पक्के निर्माण कर लिए गए।

सर्वप्रथम मुरली मनोहर स्थित ऐतिहासिक पक्के तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके बाद पहलवानबाड़ा, चुर्खीबाल व जोशियाना स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इन तालाबों के सुंदरीकरण की पहल नगर पालिका ने करते हुए तालाबों की खोदाई के साथ ही तालाब को चारों ओर से पक्का करा दिया गया।

अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर ने बताया कि इन तालाबों का सुंदरीकरण होना है। यहां पर लोगों को सुबह-शाम टहलने के लिए की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, पौधरोपण आदि कार्य किए जाने हैं, बजट खत्म होने के चलते यह कार्य रुक गया। आगे बजट आने पर सुंदरीकरण का कार्य फिर से काम शुरू कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ