झांसी। कक्षा चार और पांच में पढ़ने वाले नौनिहालों को कॉमिक्स के माध्यम से बुंदेलखंड के इतिहास एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा निदेशालय से तीन हजार कॉमिक्स मंगाई गईं हैं। जिनको महानगर के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित किया जाएगा।
कॉमिक्स में जराय का मठ, रानी महल, राजसी किला, ललितपुर का दशावतार मंदिर, देवगढ़ जैन मंदिर, तालबेहट का किला, मऊरानीपुर का केदारेश्वर मंदिर, कुलपहाड़ का सेनापति किला के साथ ही बुंदेलखंड के सभी एतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इसके अलावा कॉमिक्स में कार्टून के माध्यम से एतिहासिक स्थलों की जानकारी भी मुहैया कराई गई है। क्रासवर्ड, पहेली सुलझाइए, चीकू की फैक्ट शीट शीर्षक से बच्चों से सवालों के जवाबों के माध्यम से ज्ञान को बढ़ाने का पाठ भी दिया गया है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि बच्चों को बुंदेलखंड के एतिहासिक स्थलों और पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए कॉमिक्स को प्रकाशित कराया गया है। कॉमिक्स में बुंदेलखंड के प्रमुख एतिहासिक स्थल एवं पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी है। तीन हजार कॉमिक्स को सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों को वितरित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ