Chhatarpur News: छतरपुर (बड़ामलहरा)। वन्य प्राणियों के संरक्षण में जिले में लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। मंगलवार को बड़ामलहरा में पाटन के हार में फंदे में फंसाकर तेंदुआ का शिकार कर लिया गया।
सड़वा बीट के पुखरिया सरकार मंदिर के पीछे एक खेत में मृत तेंदुआ मिला है। तेंदुआ की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा है। वन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
यहां बता दें, मंगलवार दोपहर बाद वन अमले को सूचना मिली कि सड़वा बीट के पुखरिया सरकार मंदिर के पीछे पाटन के हार में एक पेड़ के पास तेंदुआ मृत पड़ा है।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को पेड़ के पास एक फंदा मिला है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फंदे में फंसाकर ही तेंदुआ का शिकार किया गया है।
वहीं इस घटना के सामने आने के बाद से वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मोबाइल बंद किए हुए हैं। डीएफओ बेनी प्रसाद दादोनिया का कहना है कि तेंदुआ की मौत के बारे में रिपोर्ट ली जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ