पहाड़ी (चित्रकूट)। माघ की पूर्णिमा से दो दिवसीय दंगल व पन्द्रह दिवसीय मेला ब्लाक मुख्यालय में रविवार से शुरू हो गया। हुआ। दूरदराज क्षेत्रों आये पहलवानों ने दंगल में दांवपेंच दिखाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कस्बे में आयोजित दंगल का शुभारंभ समाजसेवी हरिबल्लभ पांडेय व ग्राम प्रधान पहाड़ी रामनरेश वर्मा ने पहलवान तोताराम प्रयागराज व राजेश कौशांबी का हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत कराई। दंगल के पहले दिन 20 कुश्तियां हुई। दूसरी कुश्ती विशिष्ट अतिथि संस्थापक साईं धाम के राजीव तिवारी ने पहलवान राजेश दरसेडा व कमल उरई के बीच हाथ मिलवाया।
राजेश दरसेडा ने घनश्याम जालौन, तोताराम प्रयागराज ने राजेश फतेहपुर, अमित बांदा ने अनंतराम जसपुरा, सहदेव बांदा ने कल्लू प्रयागराज, धनंजय कौशांबी ने अजय फतेहपुर को पटखनी दी। भीम अमलोहरा अंकुश भीखमपुर, प्रीतम कानपुर विवेक खुरहंड, राहुल मध्य प्रदेश छोटू सगवारा, देवराज बांदा राजेश अगरहुडा, विकास बांदा शिवलोचन भटरी, धनंजय कौशाम्बी लवकुश सरधुवा, लाल बहादुर प्रतापगढ संजय महुआ से हार गये।
रितेश चौरा व सागर सांडा के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल की सबसे रोमांचकारी कुश्ती शिवलोचन भटरी व चीता पहलवान प्रयागराज के बीच हुई। जिसका निर्णय न होने के कारण कुश्ती बराबरी पर रही। दूसरी रोमांचकारी कुश्ती सुल्तान सीतापुर व रामसागर मर्का सांडा के बीच हुई। जिसमें रामसागर मर्का सांडा विजयी हुए।
0 टिप्पणियाँ