Banner

Chitrakoot News: क्रसर उद्योग व ट्रक यूनियन ने जताया विरोध

 भरतकूप (चित्रकूट)। थाना क्षेत्र के गोंडा मोड के पास ओवरलोड़ खनिज सामग्री लदे वाहनों की जांच के दौरान एआरटीओ व हमराहियों पर हमले के मामले में नामजद छह में चार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दो अन्य की तलाश जारी है।

इस मामले में 15 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज है। परिवहन विभाग व पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर क्रसर उद्योग व ट्रक यूनियन ने विरोध जताया है। सांसद को मामले की जानकारी देकर पूरे मामले में एआरटीओ की मनमानी की शिकायत की। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।



गौरतलब है कि शनिवार को एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला अपने तीन हमराहियों के साथ सूचना पर भरतकूप के गोंडा के मंदिर के पास ओवरलोड पत्थर व मौरंग लदे वाहनों की जांच की थी। इसी बीच कुछ ट्रक मालिक व स्थानीय लोगों ने विरोध किया। तब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि ट्रक मालिक व स्थानीय लोगों ने एआरटीओ को पीटा और ट्रक में दबाने का प्रयास किया।

इसके बाद एआरटीओ ने कुछ वाहन पकडे लेकिन वह सब किसी तरह छूटकर भाग निकले। इस प्रक्रिया का वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें एआरटीओ कुछ लोगों को पकडक़र थाने चलने की बात कर रहे हैं।

इसी मामले में छह नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चार राजकुमार, नंदकिशोर, शिवशंकर व राजकिशोर को मेडीकल परीक्षण के बाद जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश जारी है। उधर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रंजय मिश्रा व क्रसर उद्योग के अध्यक्ष रामेंद्र गौतम ने रविवार को भरतकूप में बैठक की।

इसमें एआरटीओ के बर्ताव की कडी निंदा कर उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इसकी पूरी जानकारी सांसद आरके पटेल को देकर न्याय दिलाने की मांग की है। इधर इस मामले में रविवार को फिर कुछ नये वीडियो वायरल हुए। इसमें एक महिला ने आरोप लगाया कि एआरटीओ ने उसे पीटा है। अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ