Banner

Damoh news : दमोह में वन कर्मियों के वाहन के सामने बम फेंककर किया धमाका

 Damoh news : तेंदूखेड़ा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तीन जिलो में फैला नौरादेही अभयारण्य एक संरक्षित क्षेत्र हैं यहां बाघों के साथ अनेक तरह के जंगली जानवर रहते हैं जिनकी निगरानी में दिन रात वन अमला लगा रहता है, लेकिन रहवासियों के चक्कर मे इन रेंजो में बसे गांव को कुछ माफिया और शिकारी भी उनका फायदा उठाकर घुस जाते हैं जो जंगल और जानवरों को नुकसानदायक होते हैं।



सिंगपुर रेंज का प्रभार इन दिनों रेंजर सौरभ जैन के पास है जो लगातार जंगलों की रखवाली के साथ अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी कार्रवाई से परेशान माफियाओं ने मंगलवार की रात्रि उस समय उनके वाहन के सामने बम फेंककर ब्लास्ट किया जब रेंजर की जगह वाहन में वन अमला मौजूद था। बाद में इसकी सूचना रेंजर को दी गई और जब रेंजर मौके पर पहुंचे तो माफिया फरार हो चुके थे। गुरुवार को फिर रेंजर को सूचना मिली कि कुछ माफिया सिंगपुर रेज में घुसे हैं। उनको पकड़ने अमले के साथ मौके पर पहुंचेए लेकिन वो नही मिले बल्कि कुछ साइकिल और एक बाइक मिल गई जिसमें लकड़ी भरी हुई थी। उसे रेंजर ने पकड़ा और कार्रवाई करके न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

सिंगपुर रेंज का स्टाप बुधवार की रात्रि गस्त पर था। जैसे ही अमला कुठरिया ग्राम के समीप पहुंचा उसी समय वाहन के आगे एक बम फटा बम फटने के बाद चिंगारी और चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। घटना के समय वाहन में रेंजर नहीं बल्कि स्टाफ मौजूद था। वीटगार्ड भागीरथ पटैल ने बताया कि घटना के समय मेरे साथ दो वीटगार्ड, स्थाई कर्मी और चालक मौजूद था। बम फटने के बाद धुआं ही धुआं दिखा चालक ने होशियारी से वाहन सहित स्टाफ को बचाया। वीटगार्ड के अनुसार वाहन के सामने बम फेंका गया था, लेकिन यह किसके द्वारा हरकत की गई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ