Datia News: दतिया। बड़ोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सिजोरा में शनिवार देर शाम एक सियार लोकनपुर डेरा में घुस आया। जहां घर के बाहर खेल रहे दो मासूम और एक युवक पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एक सियार गांव के लोकनपुर डेरा में घुस आया। यहां घर के बाहर मोती आदिवासी का पांच वर्षीय बेटा राज और कालीचरण आदिवासी की चार वर्ष की बेटी को प्रतिज्ञा खेल रहे थे। सियार ने दोनों मासूमों पर हमला किया और खींच ले जाने की कोशिश की।
इसी दौरान वहां पास में काम कर रहे युवक जयेंद्र आदिवासी ने जब यह देखा तो उसने दौड़कर दोनों बच्चों को सियार के चंगुल से किसी तरह छुड़ाया। इस दौरान सियार ने युवक को भी जख्मी कर दिया और जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उनका उपचार जारी है।
0 टिप्पणियाँ