भरुआ सुमेरपुर। इटरा के हनुमान मंदिर से चोर ने दान पेटियों से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। एक सेवादार ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसको धक्का देकर भागने में सफल रहा। चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है।
मंदिर में मंगलवार को तड़के तीन बजे चोर आश्रम के पिछले हिस्से से दीवार फांद कर अंदर घुस आया और मंदिर में रखी तीन दान पेटियां उठा ले गया। मंदिर के एकांत स्थान पर दान पेटियों के ताले तोड़कर उनमें आई धनराशि को निकालकर भागने लगा। तभी मंदिर के सेवादार संतोष ने उसे देख लिया और पकड़ने का प्रयास किया। चोर सेवादार को धक्का देकर भागने में सफल रहा। सेवादार कमलेश यादव व गुड्डू योगी ने बताया कि तीनों दान पेटियों में 50 हजार रुपये होने का अनुमान है। पुलिस ने चोर को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कमलेश यादव ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए गए हैं।
भरुआ सुमेरपुर संवाद के मुताबिक नरही मार्ग में राजेंद्र कुमार मिश्रा के मकान के बाहर बने मंदिर में चोरी हो गई। चोर चांदी के सिक्के, पीतल का पालना, पीतल का घड़ियाल, चार घंटे, शंख चोरी कर ले गए।
0 टिप्पणियाँ