हमीरपुर जिले के छानी गांव में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहरलाल ने रात्रिकालीन चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। इसमें ग्रामीणों ने कॉलोनी न मिलने ,रास्ता बनवाने ,राशन न मिलने और अस्पताल में सुविधाओं के अभाव की समस्याएं बताईं। प्रभारी मंत्री ने छानी खुर्द में जूनियर हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा की है।
चौपाल में छानी खुर्द के रामस्वरूप और राजकुमारी शिवहरे ने कालोनी न मिलने, बगिया ने राशन न मिलने, राजेश कुमार अनुरागी ने किसान सम्मान निधि न मिलने, गंगाराम तिवारी ने छानी में श्मशान घाट न होने की समस्या बताई। जिलाधिकारी डॉ. चद्रभूषण ने 15 दिन में सभी शिकायतों के निस्तारण का भरोसा दिया।
मंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जामने चले गए कि सपा का नारा है खाली प्लॉट हमारा है। साथ ही, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। वहीं लखलाल सांस्कृतिक दल मुस्करा ने सरकारी योजनाओं से संबंधित स्वरचित गीत प्रस्तुत किए।
गोशाला में मिले मटर व मसूर का भूसा मिलने पर प्रभारी मंत्री खफा
जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कान्हा गोशाला, सामुदायिक शौचालय एवं पुराने अस्पताल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कान्हा गोशाला में मटर व मसूर का भूसा पाए जाने तथा सामुदायिक शौचालय में गंदगी एवं व्यवस्थाओं का अंबार देखकर मंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
वहीं इस दौरान ईओ ने शिकायत करने वाले भाजपा नेता को धक्का दे दिया। जिले के प्रभारी मंत्री मनोहरलाल पंथ ने अधिशाषी अधिकारी कुलकमल सिंह यादव को जमकर फटकार लगाते हुए गेहूं के भूसे और हरे चारे का इंतजाम कराने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ