Banner

Jalaun News: आठ बसें कंडम, रोडवेज बेड़े में बची 86 बसें

 उरई। रोडवेज की आठ बसें कंडम होने से झांसी-कानपुर रूट पर बसों का संकट हो गया है। रोडवेज के अधिकारी ज्यादा संकट न होने की बात कह रहे हैं।

रोडवेज में 94 बसों का बेड़ा है। पिछले महीने आठ बसों को कंडम घोषित कर दिया गया। इनमें तीन बसें उरई-कानपुर और तीन बसें उरई-झांसी के बीच संचालित होती थीं। यही नहीं एक बस सिद्धपुरा से हमीरपुर के बीच संचालित होती थी। इससे यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है।



रोडवेज के एआरएम दुर्गाशंकर का कहना है कि इसका ज्यादा असर नहीं हो रहा है। जरूरत के हिसाब से रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है। सिद्धपुरा मार्ग पर दूसरी बस संचालित कर दी गई है।

ऑनलाइन बसों की बुकिंग भी शुरू

उरई। रोडवेज में रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी सभी बसों में आनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है। सिर्फ एसी बसों में यह सुविधा दी जा रही है। एआरएम के मुताबिक, जिन बसों की मुख्यालय से फीडिंग होती जा रही है। उनमें ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। बस अड्डे पर एक कर्मचारी की भी तैनाती इसके लिए सुनिश्चित कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ