पूर्व मंत्री और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरित मानस पर टिप्पणी से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने उनका पुतला फूंक दिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता चंदकुआं चौराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक के नीचे एकत्रित हुए। इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को सौंपते हुए कहा कि रामचरित मानस के प्रति अनर्गल टिप्पणी किए जाने से उनकी भावनाएं आहत हुईं हैं।
इसलिए स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, नगर अध्यक्ष ठाकुर शिशिर प्रताप, आशुतोष रावत, सागर वोहरे शास्त्री, अंकित, कपिल रिछारिया आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ