कालपी। कदौरा विकास खंड के ग्राम मवई ब्राह्मण के मजरा शहीद नगर में स्थित क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्था सर्वोदय केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंध समिति का चुनाव कराया गया। इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर जीआईसी छौंक के प्रधानाचार्य विजय शंकर तिवारी, पीठासीन अधिकारी आशुतोष मिश्रा और नायब तहसीलदार राजेश पाल मौजूद रहे।
चुनाव में प्रबंधक राधा देवी, अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष नरेश यादव, उप प्रबंधक सौरभ शर्मा निर्विरोध चुने गए। प्रबंध समिति के चुनाव की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नागेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह, पूर्व प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा, रामप्रकाश पुरवार, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ